29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रजापति व ततमा जाति को मिले अनुसूचित जाति का दर्जा : खेमका

मांग सरकार से की है

पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने कुम्हार कहे जाने वाले प्रजापति एवं पान कहे जाने वाले ततमा जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दिए जाने की मांग सरकार से की है. इसकी मांग उन्होंने सदन में उठायी. खेमका ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कार्यरत गृहरक्षकों के वेतन वृद्धि, वर्दी भत्ता तथा मातृत्व अवकाश देने की वकालत भी की और कहा कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने, आपातकाल में मदद करने तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने में पुलिस के सहयोगी के तौर पर काम करते हैं. विधायक ने चौकीदार, दफादार को एसीपीएम एसीपी का अनुमान्य लाभ देने के विभागीय निर्देश को लागू करने की याचिका तथा पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक स्थित डलिया घाट ग्रोध आदिवासी टोला तक पथ निर्माण का निवेदन सदन में दिया. उन्होंने लोहिया स्वच्छता योजना ग्रामीण फेज-2 अंतर्गत ईस्ट ब्लॉक के सभी पंचायतों में डोर टू डोर कचरा उठाव करने तथा इस योजना से संबंधित बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करने का आग्रह भी किया. खेमका ने पूर्णिया सौरा नदी पर रिवर फ्रंट का निर्माण तथा सिटी एसएच 60 सड़क से भाया कप्तान पुल एनएच- 31 बाईपास तक सौरा नदी के बांध पर दोनों और सड़क निर्माण करने का आग्रह जल संसाधन विभाग के मंत्री से किया. विधायक ने लघु जल संसाधन मंत्री से ईस्ट ब्लॉक अंतर्गत डिग्गी पोखर का अधूरा सौंदर्यीकरण कार्य को तथा लालगंज, मिल्की में अधूरे लिफ्ट एरिगेशन योजना को शीघ्र पूर्ण करने का पत्र दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें