16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया महिला महाविद्यालय में संस्कृत भाषण में प्राची, चांदनी व साक्षी अव्वल

पूर्णिया महिला महाविद्यालय

पूर्णिया. संस्कृत दिवस सप्ताह पर पूर्णिया महिला महाविद्यालय के सभागार में समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में संस्कृत भाषा के साथ साथ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के महत्व को प्रतिपादित किया गया है. साथ ही छात्राओं को सभी भाषाओं का ज्ञान अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया. इस कार्यक्रम में संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में प्रथम प्राची कुमारी , द्वितीय चांदनी कुमारी और तृतीय साक्षी चौधरी रही . अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ उषा शरण और डॉ मृदुलता ने निर्णायक मंडल में अपना योगदान दिया. इस कार्यक्रम में स्वागत भाषण संस्कृत विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ मिताली मीनू ने दिया. इस कार्यक्रम में डॉ स्नेहा, डॉ राधा, डॉ जागृति, डॉ मीना कुमारी रजक, डॉ नीतू डॉ प्रेरणा,डॉ अनिता मिश्रा, डॉ प्रेरणा प्रिया, डॉ रुचि गौड़,डॉ कुमारी अनामिका, डॉ सरिता कुमारी,डॉ राकेश रोशन सिंह, कुमार गौरव, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ संजय कुमार दास, डॉ मसूद अली, उत्तम कुमार मिश्रा आदि ने मार्गदर्शन किया. प्रतिभागियों में प्राची, हिमांशी साक्षी, मुस्कान, तानिया, राधिका, सोनी सरस्वती, आरती, अनुप्रिया, ज्योति चांदनी आदि छात्राएं सम्मिलित थी. प्राची कुमारी ने शिव तांडव स्तोत्र एवं चांदनी कुमारी ने हरि स्रोतम पर भरतनाट्यम की प्रस्तुति की. सरस्वती कुमारी ने प्रधानाचार्य को उनकी ही रेखाचित्र भेंट की. इस कार्यक्रम का मच संचालन चांदनी कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन प्राची कुमारी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel