पूर्णिया. नवरात्रा के एक दिन पूर्व महालया के अवसर पर भट्ठा दुर्गाबाडी पूजा समिति द्वारा आज प्रातः एक प्रभातफेरी निकाली जायेगी जिसमें बंगाली समुदाय सहित अनेक लोग भाग लेंगे. उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए दुर्गाबाड़ी पूजा समिति के सचिव सुचित्र घोष ने बताया कि यह प्रभातफेरी रविवार प्रातः 5.30 बजे भट्ठा दुर्गाबाड़ी प्रांगण से निकल कर कालीबाड़ी, झंडा चौक, लखन चौक, रजनी चौक, गोकुल सिंह ठाकुरबाड़ी, ततमा टोली, जगधात्री मंदिर, बीबीएम स्कूल होकर वापस दुर्गाबाड़ी तक पहुंचेगी. इस क्रम में एक वैन को सजाकर उसपर मां दुर्गा की छवि रखी जायेगी और वैन में लगे साउंड सिस्टम में चंडी पाठ, उलू ध्वनि और शंख ध्वनि के साथ यह प्रभातफेरी अपने निर्धारित रास्ते से होकर गुजरेगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान महिलायें और पुरुष अपने पारंपरिक परिधानों में रहेंगे और कतारबद्ध होकर मां के स्वागत की तैयारी करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

