पूर्णिया. सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी के 556 प्रकाशोत्सव के मौके पर मंगलवार की सुबह प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी, भट्ठा बाजार आरएनसाव चौक स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा से निकलकर आरएनसाव चौक होते हुए फोर्ड कंपनी चौक, नवरतन हाता, खीरू चौक, लखन चौक भट्ठा कालीबाड़ी चौक होते हुए पुनः गुरुद्वारा तक पहुंची. एक वाहन पर सम्पूर्ण सजावट के साथ गुरु नानक देव की बड़ी सी तस्वीर लगाकर पूरे रास्ते भजन कीर्तन के साथ बड़ी संख्या में सिख अनुयायी स्त्री, पुरुष और बच्चे इस प्रभात फेरी में शामिल रहे. इसके पश्चात भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया गया और निशान साहब के पोशाक बदले गये तथा शाम की दीवान सजायी गयी. इस मौके पर लंगर का भी आयोजन किया गया. वहीं भजन कीर्तन की प्रस्तुति के लिए टाटानगर से भाई हरमीत सिंह रागी जत्थे को आमंत्रित किया गया है. आज गुरुपर्व भव्य रूप में मनाया जाएगा. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पूर्णिया के सचिव सरदार दलजीत सिंह विरदी उर्फ़ लवली सिंह ने बताया कि गुरुपर्व के मौके पर बुधवार को सुबह श्री सहज पाठ साहेब की समाप्ति एवं कीर्तन का आयोजन होगा. प्रातः दस बजे से दिन के बारह बजे तक बच्चों द्वारा शबद, कीर्तन की प्रस्तुति दी जायेगी, जबकि बारह बजे से तीन बजे तक टाटानगर से आये भाई हरमीत सिंह रागी जत्था शबद, कीर्तन और भजन प्रस्तुत करेंगे. समाप्ति के बाद संगत के आने तक अटूट लंगर बरतेगा. इस मौके पर प्रधान सरदार इन्द्रजीत सिंह सलूजा, कोषाध्यक्ष सरदार मंगलजीत सिंह सहित कमेटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

