पूर्णिया. राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता डॉ आलोक राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीमांचल में घुसपैठियों का मुद्दा उठाये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. राजद के प्रवक्ता डॉ आलोक राज ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को यह भी बताना चाहिए की 11 वर्षों से केंद्र में नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री हैं और 20 वर्षों से बिहार में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री हैं. अगर सीमांचल में घुसपैठिये आए हैं, तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है? इस तरह की बात कर नरेंद्र मोदी ने यह बात साबित कर दिया कि बिहार की सत्ता एवं केंद्र की सत्ता सुरक्षित व्यक्ति के हाथों में नहीं है. सीमांचल को जिन सौगात की जरूरत थी, उसमें से कोई भी सौगात नरेंद्र मोदी जी ने देने का काम सीमांचल में नहीं किया. पूर्णिया जैसे पिछड़ी जगह पर हाई कोर्ट की बेंच की आवश्यकता थी, मक्के तथा मखाना पर आधारित उद्योग लगाने की आवश्यकता थी, सीमांचल में उचित स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए एम्स जैसे अस्पताल खोलने की आवश्यकता थी, शिक्षा के क्षेत्र में सीमांचल में केंद्रीय विश्वविद्यालय की आवश्यकता थी, लेकिन प्रधानमंत्री जी ने ऐसे किसी भी मुद्दे पर बात नहीं की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

