17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आलू-प्याज व्यवसायी संघ का हुआ चुनाव, मुकेश जायसवाल बने अध्यक्ष

मुकेश जायसवाल बने अध्यक्ष

पूर्णिया. शहर के गुलाबबाग मंडी में आलू प्याज लहसुन एवं मिर्च व्यापारियों की बैठक में संघ के गठन को लेकर विचार विमर्श किया गया. आपसी सहमति के बाद इसके लिए विभिन्न पदों के लिए चुनाव कराया गया. इसमें मुकेश जयसवाल मुकेश जयसवाल अध्यक्ष एवं नीलकमल जयसवाल व वीरेन्द्र साह उपाध्यक्ष चुने गये. इसी तरह बिन्देश्वर यादव एवं रामदेव प्रसाद मौर्य को संरक्षक बनाया गया जबकि सुनील जयसवाल एवं अवधेश यादव को महासचिव, गणेश वर्णवाल को सचिव, अरविन्द जयसवाल, विकास यादव व विनय कुमार गुप्ता, अजय कुमार साह (छोटू) को उपसचिव, अमरजीत कुमार व अशोक गुप्ता को कोषाध्यक्ष तथा मनोज निराला, रंजीत चौधरी वअनिल साह को प्रवक्ता बनाया गया. बताया गया कि इससे पहले इस मुद्दे पर आपस में सहमति बनायी गई. इसमें इस बात पर जोर दिया गया कि व्यावसायिक एवं समाजिक परेशानी को दूर करने के लिए संगठन की जरुरत महसूस की जा रही है. समस्याओं के समाधान और अपनी बातों को प्रशासन और सरकार तक पहुंचाने के लिए यह संगठन उपयुक्त सिद्ध होगा. इसी उद्देश्य से चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई. इस मौके पर राकेश कुमार गुप्ता, रंजीत चौधरी, अशोक गुप्ता, राजेश कुमार, सुनील कुमार जायसवाल, विकास कुमार यादव, योगेन्द्र प्रसाद, महेश प्रसाद, राज कुमार जायसवाल, कुंदन कुमार, अनिल कुमार, उदय जायसवाल, नीतीश कुमार, अनिल कुमार साह, अवधेश गुप्ता, इन्द्रजीत कुमार, पप्पू जयसवाल, मुकेश कुमार गुप्ता, राजदेव प्रसाद, राजकुमार वर्णवाल, राजेश गुप्ता, संजय गुप्ता, विजय राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel