राजकुमार, पूर्णिया पूर्व. पूर्णियाविधानसभा अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था जिसमें लगातार काफी भीड़ देखी गई. शाम तक पुरुष और महिला की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई थी जो कतार में खड़ा होकर अपनी पारी आने का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान पुलिस की व्यवस्था बहुत टाइट थी. मतदान केंद्र में सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान हुआ. मतदान केंद्र संख्या 265, 266, 267 मैं सुबह से मतदान करने के लिए पुरुष और महिला की लंबी-लंबी लगी रही. प्रथम मतदाता हेमंत चौधरी, शुभम कुमार, शिवम चौधरी, मानसी कुमारी, ब्यूटी कुमारी, आदर्श राज, आदित्य राज, प्रेम राज आर्यन ने बताया कि हम लोग पहली बार मतदान किए हैं और बहुत अच्छा लग रहा है. महिला मतदाताओं में कुमारी अनामिका, अंजली देवी, मंजू देवी, लखी देवी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

