श्रीनगर. एक माह पूर्व अपह्त एक लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि अपहृत लड़की बीते एक महीना से गायब थी. आखिरकार पुलिस को सफलता मिल गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना बीते एक महीना पूर्व खोखा दक्षिण पंचायत के गोलाबाड़ी गांव की है. इस घटना से संबंधित मामला दर्ज किया गया था. अपहृत लड़की को बयान के लिए न्यायालय भेजा गया है. इस छापेमारी अभियान में थाना पुलिस श्याम नंदन कुमार, बुद्धन मुखिया, शेखर कुमार, उमेश नाथ पांडे, महिला पुलिस शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

