डगरूआ. थाना कांड संख्या 180/24 के नामजद फरार अभियुक्त टौली पंचायत के बन्दरख गांव निवासी रहमान व जुबेर एवं इचालो पंचायत के दरहा निवासी मुस्तकीम एवं इशहार के घर इश्तेहार चिपकाया गया. पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार फरारी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर लंबे समय से छापेमारी की जा रही है.वहीं न्यायालय के आदेश के अनुसार चारों नामजद अभियुक्त के घर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया एवं आत्मसमर्पण करने को कहा गया. डगरूआ थाना के अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार गौतम ने सदलबल पहुंचकर न्यायालय के आदेश के आलोक में विधिवत कार्रवाई पूरी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

