23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में अपराधियों के समक्ष मौन है पुलिस प्रशासन : कांग्रेस

जिला कांग्रेस कमेटी

पूर्णिया. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय पर जमकर निशाना साधा. कहा नीतीश सरकार के 20 वर्षों में लगातार लूट, हत्या, बलात्कार, अपहरण, डकैती की घटनाएं घटित हो रही है औऱ पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने के बजाय अपराधियों को ही संरक्षण दे रही है जो बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है. बिजेन्द्र यादव ने कहा बीते दिनों मुजफ्फरनगर में दलित समाज की बेटी के साथ रेप की घटना हुई उसके बाद पटना के पीएमसीच में स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक नहीं रहने के कारण डॉक्टर की लापरवाही से उनकी जान चली गई और सरकार करवाई की जगह मूकदर्शक बनी है. जब कांग्रेस पार्टी के नेता मंगल पांडेय से सवाल करते हैं तो उन्हें सड़क पर लाठीचार्ज कर उनके ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है क्या ये ठीक है. कांग्रेस अध्यक्ष श्री यादव ने यह भी कहा कि बीते दिनों पूर्णिया जिला के सरसी थाना में डाटा ऑपरेटर के साथ जो घटना घटी निंदनीय है. उन्होंने इस घटना की सीबीआई से जांच कराने और दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी करवाई की मांग की. उधर, के नगर प्रखंड अंतर्गत मोटरसाइकिल वाशिंग संचालक विपिन कुमार के शव मिलने पर भी उन्होंने पूर्णिया प्रशासन से इस घटना की अविलंब जांच कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel