पूर्णिया. हेलीपैड से उतरकर सभास्थल तक पहुंचने के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो भी किया और मंच के बीचों-बीच सामने से गुजरते हुए सभा में उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन करते हुए मंच पर पहुंचे. इस मौके पर उपस्थित जनसमूह ने भी अपने हाथ हिला कर उनका स्वागत किया. इस बीच संपूर्ण सभा स्थल मोदी-मोदी के नारों से गुंजायमान रहा. रोड शो के दौरान खुले वाहन पर उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

