9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभा में उमड़े जनसैलाब से गदगद नजर आये पीएम मोदी

शीशाबाड़ी में आयोजित जनसभा में उमड़े जनसैलाब से पीएम मोदी गदगद नजर आये.

सड़कों पर आनेवाले लोगों की आठ किलोमीटर तक लगी लंबी कतार

पूर्णिया. शीशाबाड़ी में आयोजित जनसभा में उमड़े जनसैलाब से पीएम मोदी गदगद नजर आये. उन्होंने कहा कि आप सभी से क्षमा मांगता हूं. कोलकाता के कार्यक्रम में थोड़ा ज्यादा समय लगा, जििसके चलते यहां पहुंचने में थोड़ा विलंब हुआ. इसके बावजूद इतनी बड़ी तादाद में आपलोग मुझे आर्शीवाद देने आये, इसके लिए आपसभी का बुहत-बहुत आभार प्रकट करता हूं.

वहीं जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि जब मधुबनी में पीएम मोदी का कार्यक्रम हुआ था, तब हमलोग समझ रहे थे कि मधुबनी की जनसभा सबसे बड़ी है. लेकिन आज पूर्णिया में उमड़ा जनसैलाब ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये. सभा स्थल से बाहर करीब आठ किलोमीटर तक लोगों की लंबी कतार लगी हुई है. जितने अंदर हैं, उतने ही लोग बाहर हैं. सभा स्थल आनेवाली सभी सड़कों पर लोगों का ऐसा रेला था, मानो कुंभ का मेला लगा हो.

वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि यह रैली नहीं रैला है. सभा स्थल पर सुबह आठ बजे से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. सभा स्थल से गुजरनेवाली सड़कों पर पैदल लोगों की लंबी कतार लगी हुई थी. लोग करीब तीन से चार किलोमीटर पैदल चलकर सभास्थल पर पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel