12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एंटी ड्रग अवेयरनेस रैली में नशा मुक्त पूर्णिया का दिलाया संकल्प

पूर्णिया पुलिस की पहल पर कई सामाजिक संगठनों ने लिया हिस्सा

पूर्णिया पुलिस की पहल पर कई सामाजिक संगठनों ने लिया हिस्सा पूर्णिया. नशे से दूर रहने के लिए समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को पूर्णिया पुलिस की ओर से एंटी-ड्रग अवेयरनेस रैली निकाली गई. रैली में पुलिस के जवानों के साथ कई सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया.एसपी एसपी स्वीटी सहरावत ने पुलिस लाइन ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर एंटी-ड्रग अवेयरनेस रैली को रवाना किया. रैली पुलिस लाइन से निकलकर आरएन साह चौक, भट्ठा बाजार खीरू चौक, लाइन बाजार होते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर से फोर्ड कंपनी,जेल चौक से पुलिस लाइन पहुंचकर समाप्त हुई. सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार, भट्टा बाजार टीओपी प्रभारी समित कुमार के अलावा फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी प्रभारी राजनंदनी के साथ यातायात पुलिस ने रैली में मोर्चा संभाले.इस अवसर पर एसपी स्वीटी सहरावत ने अपने संबोधन में कहा कि नशा के बढ़ते प्रभाव के कारण नई पीढ़ी काफी प्रभावित हो रही है.नशे के सेवन से केवल एक परिवार नहीं,बल्कि पूरा समाज प्रभावित होता है.इसी को लेकर इस रैली के माध्यम से घर घर जागरूकता फैलाई जा रही है.उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को सही दिशा देकर ही मजबूत और सुरक्षित भविष्य का निर्माण संभव है.रैली के दौरान नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया.इसके माध्यम से आम लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में सरल और प्रभावी तरीके से बताया गया. दोपहर 1 बजे से पुलिस लाइन परिसर में आमजनों के लिए निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया.इस कैंप में स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ नशा मुक्ति से जुड़े परामर्श भी दिये गये एएसपी आलोक रंजन, सदर एसडीपीओ वन ज्योति शंकर, पुलिस लाइन डीएसपी आलोक कुमार मौजूद रहे.रैली के समन्वय की जिम्मेदारी सदर एसडीपीओ वन ज्योति शंकर ने संभाला,वहीं, फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी प्रभारी राजनंदनी की आयोजन में सक्रिय भूमिका रही.आयोजन के दौरान लोगों को नशे से दूर रहने और नशा मुक्त पूर्णिया बनाने का संकल्प दिलाया जा रहा है. इस एंटी-ड्रग अभियान में पुलिस के साथ-साथ एनसीसी एवं स्काउट के छात्रों के अलावा आनंद फाउंडेशन, उड़ान फाउंडेशन, सैडा फाउंडेशन, यूनिटी फाउंडेशन और रेशा फाउंडेशन आदि सामाजिक संगठन शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel