8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया महिला महाविद्यालय में 19 नये विषयों में शीघ्र होगी पीजी की पढ़ाई

उच्चतर शिक्षा की आस लगाये बैठी कोसी-सीमांचल की छात्राओं के लिए नये साल की बड़ी खुशखबरी आयी है. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में 19 नये विषयों में पीजी स्तर की पढ़ाई शीघ्र शुरू होगी.

खुशखबरी. कॉलेज विकास समिति ने लिया पीजी की पढ़ाई के साथ पद सृजन का प्रस्ताव पूर्णिया. उच्चतर शिक्षा की आस लगाये बैठी कोसी-सीमांचल की छात्राओं के लिए नये साल की बड़ी खुशखबरी आयी है. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में 19 नये विषयों में पीजी स्तर की पढ़ाई शीघ्र शुरू होगी. इसे लेकर मंगलवार को प्रधानाचार्य प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में कॉलेज विकास समिति की बैठक हुई. बैठक में 19 विषयों को चिह्नित किया गया. इसमें विज्ञान संकाय के 5 और कला संकाय के 14 विषय शामिल हैं. इन विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने पर कॉलेज विकास समिति ने सहमति व्यक्त की. साथ ही पद सृजन की दिशा में भी गहन चर्चा की. मानकों के अनुसार, यह तय किया गया कि प्रत्येक पीजी विषय के लिए 1 प्रोफेसर, 2 एसोसिएट प्रोफेसर और 3 असिस्टेंट प्रोफेसर की आवश्यकता होगी. साथ ही एक एलडीसी की नियुक्ति की जरूरत बतायी गयी, जबकि प्रायोगिक विषयों में एक लैब इंचार्ज का भी पद होगा. इस संबंध में प्रधानाचार्य प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कॉलेज विकास समिति की बैठक में 19 नये विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने के साथ ही पद सृजन को लेकर भी चर्चा की गयी. इस आशय का प्रस्ताव अब विवि को भेजा जायेगा जिससे की आगे की कार्रवाई सुनिश्चित हो सके. वर्तमान में केवल होम साइंस में पीजी उपलब्ध पूर्णिया महिला महाविद्यालय की स्थापना हुए 50 साल से अधिक हो गये हैं, मगर अभी तक केवल एक ही विषय होम साइंस में पीजी की पढ़ाई संचालित हो रही है. कुछ महीने पहले प्रधानाचार्य के पद पर योगदान करने के बाद ही प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता इस विषय पर काफी गंभीर हुए. इस विषय को लेकर उन्होंने विवि प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया. इसके बाद विवि प्रशासन की ओर से पूर्णिया महिला महाविद्यालय से विधिवत प्रस्ताव मांगा गया. इसमें होम साइंस के लिए भी पद सृजन की विहित प्रक्रिया पूर्ण करने पर जोर दिया गया. अब इन विषयों में पीजी का प्रस्ताव फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, मैथ, इंग्लिश, हिन्दी, मैथिली, संस्कृत, बांग्ला, उर्दू, म्यूजिक, फिलोसोफी, इकोनोमिक्स, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, जियोग्राफी, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी में पीजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए पूर्णिया महिला महाविद्यालय विकास समिति ने प्रस्ताव लिया है. सीनेट में बार-बार कराया गया ध्यानाकर्षण पूर्णिया विवि में सीनेट की पहली बैठक से ही पूर्णिया महिला महाविद्यालय में अन्य विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग सीनेटर व वरिष्ठ सर्जन डॉ संजीव कुमार उठा रहे हैं. बीते 5 जनवरी को विवि वित्त समिति की बैठक में भाग लेते हुए भी उन्होंने इस मसले पर विवि प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया. इसके जवाब में विवि प्रशासन ने बताया कि कॉलेज से इस आशय का प्रस्ताव मांगा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel