कसबा(पूर्णिया). नगर परिषद कसबा के मोदी टोल वार्ड संख्या 17 के निवासी मनोज कुमार मोदी एवं शिक्षिका कुमारी अनुप्रिया का पुत्र तन्मय मोदी ने जेई एडवांस 2025 की परीक्षा पास कर कसबा का मान बढ़ाया है. जारी हुए रिजल्ट में तन्मय मोदी का क्वालिफाय होने की सूचना पर लोगों ने मोदी टोल पहुंच कर तन्मय मोदी को फुल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दिये. बधाई देने पहुंचने वालों में बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, भाजपा नेता राजेश यादव, भाजपा जिला मंत्री संजय मिर्धा, पिंटू पांडे, बीस सूत्री अध्यक्ष अमरेंद्र साह, समय साह, बिगलू साह, प्रकाश चंद्र साह, सुमन गुप्ता आदि ने बच्चे की सफलता पर उसे बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

