भवानीपुर .बिजली की समस्या से जूझ रहे भवानीपुर प्रखंड के जावे पंचायत के कुशाहा और बड़हरी पंचायत के कुशाहा मिलिक गांव के सैकड़ो लोग शुक्रवार की सुबह सड़क पर उतर भवानीपुर-अकबरपुर मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर उग्र प्रदर्शन किया . इस दौरान सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क जाम करते हुए बिजली विभाग के विरोध में जमकर नारेबाजी की. जाम कर रहे दर्जनों लोगों ने बताया कि उनलोगों को इस समय बिजली की विकराल समस्या से जूझना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए लगातार भवानीपुर के कनीय विद्युत अभियंता को लिखित आवेदन कई बार दिया गया. सड़क जाम जाने की जानकारी मिलते ही पुनि सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार के दिशा निर्देश के आलोक में भवानीपुर थाना में कार्यरत सहायक अवर निरीक्षक सुभाष कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया . परंतु बिजली की समस्या से जूझ रहे आक्रोशित ग्रामीण कोई बात सुनने को तैयार ही नहीं हुए . काफी मशक्कत के बाद जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर ,जावे मुखिया सागर अलीम एवं पुलिस पदाधिकारियों के समझाने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम हटाया . इस दौरान लगभग चार घंटे तक भवानीपुर-अकबरपुर सड़क मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

