8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपने स्वास्थ्य व पोषण के प्रति जागरूक हो रहे हैं लोग : एसडीएम

विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर बायसी में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पूर्णिया. राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत बायसी प्रखंड परिसर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्राओं द्वारा पोषण जागरूकता रैली निकाली गई जिसे बायसी के एसडीएम अभिषेक रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर एसडीएम अभिषेक रंजन ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम में लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि लोग अपने स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूक हो रहे हैं. एसडीएम ने पोषण और स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण भी किया. इस मौके पर बायसी की बीडीओ नूतन कुमारी, सीडीपीओ जीनत यास्मीन तथा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनीषा कुमारी भी उपस्थित रहीं. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, भागलपुर द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति, आईसीडीएस तथा यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र तथा पौधा देकर किया. बायसी की प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी ने सभी से संतुलित भोजन करने तथा स्वास्थ्य पर ध्यान देने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान आईसीडीएस सीडीपीओ जीनत यास्मीन ने कहा कि पोषण माह को एक जन आंदोलन के रूप में सघन रूप से मनाने तथा स्वास्थ्य जीवन शैली को अपनाने की आवश्यकता है. अंचलाधिकारी गणेश पासवान ने भी पोषण के महत्व के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही जागरूकता कार्यक्रम में यूनिसेफ के पोषण विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित लोगों को पोषण तथा स्वास्थ्य की आवश्यक जानकारी दी गई. इनमें सुधाकर सिन्हा, डॉ राघवेंद्र कुमार, प्रवीण चंद्रा, प्रफुल्ल कुमार, सोनी झा शामिल थे. कार्यक्रम में निः शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, अन्नप्राशन, गोदभराई कार्यक्रम, हेल्दी बेबी शो, परिचर्चा, पोषण प्रश्नोत्तरी, रंगोली सहित अनेक गतिविधियां भी आयोजित की गई और एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया. इस मौके पर पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुती दी गयी. कार्यक्रम का संचालन सीबीसी मुंगेर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सुदर्शन किशोर झा द्वारा किया गया. इस अवसर पर प्रभात कुमार तथा राकेश कुमार भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel