15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धान क्रय के 48 घंटे के अंदर किसानों को करें भुगतान : डीएम

धान क्रय

डीएम ने की खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में खरीद कार्य की समीक्षा पूर्णिया. जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों के उत्पाद की खरीद को लेकर जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में खरीद कार्य से संबद्ध सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी पदाधिकारियों को खरीद कार्य को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए और सभी चयनित पैक्स व व्यापार मंडल को क्रियाशील कराने का निर्देश दिया. श्री कुमार ने सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से संबंधित पंचायतों मे फैसिलिटेशन सेंटर, आरटीपीएस सेंटर एवं सीएससी तथा वसुंधरा केंद्र के माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक किसानों के रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पूर्णिया जिला अंतर्गत अभी तक एफआरके की उपलब्धता नहीं होने के कारण जिला में सीएमआर गिरने की व्यवस्था चालू नहीं हो पाई है. इसको ध्यान में रखते हुए पैक्स में खरीद सुचारू रूप से चालू रखने के लिए 60% तक सीसी देने का निर्णय टास्कफ़ोर्स द्वारा लिया गया. बैठक में उन्होंने प्रखंड कृषि पदाधिकारी से आवश्यक समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक किसानों से खरीद कार्य हेतु उनका निबंधन कराने का निर्देश दिया. वहीं किसानों को डिस्ट्रेस सेल से बचाने के लिए खरीद योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को किसानों से धान क्रय किये जाने के 48 घंटे के भीतर उन्हें भुगतान सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel