केनगर. पीएचसी में जहां सरकार रोगियों के लिए तरह- तरह की सुविधाएं उपलब्ध करा रही है मगर केनगर पीएचसी में न तो नाश्ता दिया जाता है और न ही खाने पीने की ही व्यवस्था है.इलाज कराने पहुंची केनगर प्रखंड के गोकुलपुर की रहने वाली तबस्सुम खातुन पति मो. साबुल एवं प्रियंका कुमारी पति अरविन्द कुमार साकिन चेथरियापीर का कहना था कि सुबह में सिर्फ चाय दिया गया. दोपहर का भोजन हमलोगों को उपलब्ध नहीं कराया गया. भोजन समय पर नहीं मिलने के कारण हमलोग अभी होटल से खाना मंगा कर खा रहे हैं. इतना ही नहीं लगभग एक सप्ताह से केनगर में लगे चापाकल भी खराब पडा़ है. इस कारण पीएचसी में आये रोगियों एवं उनके परिजनों को बाहर से पानी खरीदना पड़ रहा है. जब इस मामले में केनगर पीएचसी के प्रभारी डॉक्टर भास्कर कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे मालूम नहीं है. जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

