22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी में जुटे पप्पू यादव समर्थक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आह्वान पर चल रही वोटर अधिकार यात्रा को लेकर सांसद पप्पू यादव के समर्थकों द्वारा पूर्णिया में एक बैठक की गयी.

पूर्णिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आह्वान पर चल रही वोटर अधिकार यात्रा को लेकर सांसद पप्पू यादव के समर्थकों द्वारा पूर्णिया में एक बैठक की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम ने की और संचालन बबलू भगत ने किया. बैठक में आगामी 24 अगस्त को इस यात्रा के पूर्णिया पहुंचने पर इसके पुरजोर स्वागत और समर्थन करने का निर्णय लिया गया. यह भी बताया गया कि इस यात्रा में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव स्वयं भी राहुल गांधी के साथ खड़े होंगे. इससे पहले पप्पू यादव यात्रा के दूसरे दिन औरंगाबाद में भी मौजूद रहे. नेताओं ने बताया कि एसआईआर को लेकर जनता में भारी आक्रोश है. कोसी और सीमांचल क्षेत्र जल प्लावन और बेरोजगारी से जूझ रहा है. बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग रोजी-रोटी के लिए पलायन करते हैं और इसी बीच उनके नाम मतदाता सूची से काटे जा रहे हैं. यह कदम बीजेपी और चुनाव आयोग की साजिश को उजागर करता है. नेताओं ने कहा कि भारत का संविधान हमें वोट का अधिकार देता है और इंडिया गठबंधन लोकतंत्र का गला घोंटने की हर कोशिश का डटकर विरोध करेगा. बैठक में मो इसराइल आजाद, दिवाकर चौधरी, राजेश यादव, संजय सिंह, दुर्गा यादव, अशोक दास, चंद कुमार, मनोज यादव, वैश खान, डब्लू खान, सुड्डू यादव, अरुण यादव, जहांगीर आलम, सुनील राय, जहीरुद्दीन, पूर्व प्रमुख इरफान आलम, राजेन्द्र उरांव, अनिल उरांव, पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार दास, रिज़वान आलम, दीपंकर भट्टाचार्य, मंटू यादव, अवधेश साह, पप्पू आलम, अफजल आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel