14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छोटे किसानों को प्राथमिकता देकर हरेक पैक्स कम से कम 400 किसानों से करें धान की खरीद : डीएम

कसबा

कसबा. बिहार राज्य खाद्य निगम पूर्णिया के तत्वाधान में कसबा एसएफसी गोदाम में बुधवार को सीएमआर अधिप्राप्ति का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने फीता काटकर किया. इस मौके पर डीएम अंशुल कुमार ने अधिक से अधिक किसानों से धान खरीद करने पर बल दिया. उन्होंने एक-एक पैक्स चेयरमैन को कम से कम चार सौ किसानों से धान खरीददारी करने का लक्ष्य दिया. डीएम अंशुल कुमार ने अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए पैक्स अध्यक्ष को निर्देश दिया कि प्रचार- प्रसार करते हुए धान खरीददारी करें. ऐसा न हो कि एक ही किसान से धान खरीद कर लक्ष्य पूरा किया जाए. छोटे-मोटे किसानों से भी धान खरीद करें ताकि उन्हें भी उचित मूल्य मिल सके. इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी शंकर उरांव, जिला सहकारिता पदाधिकारी अजीत कुमार, बीडीओ मधु कुमारी, सीओ रीता कुमारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी उदय राही, मिथलेश कुमार समेत पैक्स अध्यक्ष के साथ-साथ मिलर भी मौजूद थे. सभी मिलरों को समय की पाबंदी का डीएम ने दिया हुक्म उद्घाटन के साथ ही विभिन्न पैक्सों के मिलरों द्वारा उपलब्ध कराए गए चावलों का भंडारण कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने सभी मिलरों को यह निर्देश दिया कि समय पर सीएमआर सेंटरों पर माल गिराना सुनिश्चित करें. वही डीएम ने धान में नमी की भी मशीन से जांच की. डीएम ने कहा कि, सीएमआर अधिप्राप्ति केंद्र के संचालन से जिले में चावल अधिप्राप्ति व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि, इस केंद्र पर पैक्सों से प्राप्त धान से तैयार चावल का चरणबद्ध तरीके से भंडारण किया जाएगा. उद्घाटन के दिन प्रथम लॉट का भंडारण किया गया है और आगे जैसे-जैसे चावल की नई खेप प्राप्त होगी, उसका भी भंडारण किया जाता रहेगा. अधिप्राप्ति का लक्ष्य हर हाल में पूरा करें जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने मौके पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले के लिए निर्धारित अधिप्राप्ति लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाए, ताकि किसानों को अधिक-से-अधिक लाभ मिल सके. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भंडारण किए जाने वाले चावल की गुणवत्ता एवं नमी की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए, जिससे मानकों के अनुरूप चावल का संग्रहण हो सके. नगर परिषद कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण कसबा. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने बुधवार को कसबा नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया. उसके आधार कार्ड सेंटर की भी जांच की. निरीक्षण के दौरान डीएम ने नगर परिषद ईओ दीपक कुमार को आधार सेंटरों पर लोगों का बैठने का प्रबंध करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यहां जल्द ही पेयजल तथा शौचालय का प्रबंध किया जाये. डीएम ने रंग-रोगन और नाली निर्माण को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel