24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैक्स प्रबंधकों ने सहकारिता मंत्री से मिलकर रखी अपनी मांगें

पैक्स कर्मचारी संघ

पूर्णिया. पैक्स कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अमित मधुकर एवं जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार यादव की अध्यक्षता में पूर्णिया के सभी 252 पैक्स में से कुल 225 पैक्स के प्रबंधको द्वारा सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार को सम्मानित किया गया. इस मौके पर पैक्स प्रबंधकों ने वर्षों से भुखमरी झेल रहे प्रबंधक एवं उनके परिवार को आर्थिक संकट से निकालने के लिए उन्हें वेतन देने की मांग रखी. मंत्री ने उनकी मांगों पर विचार करने का भरोसा दिलाया और कहा कि उनकी मांगों को सरकार स्तर तक पहुंचाया जायेगा. क्योकि कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद सभी प्रबंधकों को वेतन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी. मालूम हो कि वर्तमान में पैक्स में फाइनेंशियल गतिविधि में काफी बढ़ोतरी हुई है. आज पैक्स द्वारा जन औषधि केंद्र, पीडीएस का संचालन, खाद उर्वरक, लाइसेंस पैक्स के द्वारा मिनी बैंक, डिजिटल एटीएम धान गेहूं अधिप्राप्ति इत्यादि कार्यों को सुचारू तरीके से चलने के लिए पैक्स को डिजिटल बनाया जा रहा है. हर पैक्स में एक कंप्यूटर की स्थापना की जा रही है. यह सारा काम पैक्स प्रबंधकों द्वारा संचालित किये जाते हैं परंतु प्रबंधकों को वेतन के नाम पर एक रूपये भी नहीं दिये जाते हैं. पूर्णिया, अररिया और किशनगंज तीनों जिले के प्रबंधक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel