पूर्णिया. पूर्णिया के निवर्तमान डीएम कुन्दन कुमार स्थानीय जिला स्कूल खेल मैदान में चल रहे क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर के खिलाड़ियों से मिले. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कहा कि आप सभी पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ मन लगाकर खेलें भी. अपने माता-पिता, गुरु के साथ- साथ जिला एवं राज्य का नाम रौशन करें. प्रशिक्षण शिविर के खिलाड़ियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया. बिहार अंडर 16 क्रिकेट चयन समिति पूर्व सदस्य व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि निवर्तमान जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार को अपने बीच देख खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना ना रहा. खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था. उन्होंने कहा कि कुंदन कुमार कार्यकाल में जिला के गांव-गांव में विभिन्न खेलों का आधार भूत संरचना का विकास हुआ जो काबिले तारीफ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

