पूर्णिया. समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कहा है कि रमजान के पाक महीने के दौरान एक साथ एक जगह बैठकर सभी जाति-धर्म के लोग इफ्तार पार्टी में शामिल हो रहे हैं. यह इस बात का प्रतीक है कि हमारा जिला प्रेम और सद्भाव के खूबसूरत धागे में बंधा हुआ है. गंगा-जमुनी तहजीब को जीवंत करती यह तस्वीर समाज में आपसी भेदभाव, उन्माद और द्वेष फैलाने वाले लोगों के लिए सबक है. उन्होंने कहा कि इफ्तार पार्टी में अनेकता में एकता देखने को मिलती है और लोग अमीरी-गरीबी के फर्क को भुलाकर एक साथ बैठते हैं. समाजसेवी श्री यादव बीते रविवार को पूर्णिया सिटी स्थित वार्ड 40 में वार्ड पार्षद गुलाब हुसैन एवं वार्ड 35 शीशाबाड़ी में मो. हुसैन द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार पार्टी में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि रमजान का महीना रहमतों और इबादतों का महीना है. इस महीने में ऊपर वाला हम सबकी इबादत कबूल करते हैं और रहमतों से नवाजते हैं. श्री यादव ने कहा कि दावत-ए-इफ्तार पार्टी के दौरान लोगों के बीच आपसी प्रेम, भाईचारा और अपनापन देखने को मिलता. रमजान के पाक महीने को रहमत और इबादतों का महीना माना जाता है. उन्होंने जिलेवासियों को पवित्र माह-ए-रमजान एवं ईद की अग्रिम बधाई दी. दावत ए इफ्तार के इस कार्यक्रम में कई वार्डों के पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग भी शामिल हुए. श्री यादव ने खुद से भोजन सामग्री परोसी एवं साथ में बैठकर इफ्तार भी किया. इस अवसर पर वार्ड पार्षद नवल जायसवाल, स्वपन घोष, अमित कुमार सोनी, अंजनी साह, मो सिताब, पार्षद प्रतिनिधि संजू उरांव, मनोज साह, ललनेश सिंह, कुणाल किशोर, रहीम अंसारी, आशीष पोद्दार, बहादुर यादव, मो. वसीम, राजद नेता उपेन्द्र शर्मा, पूर्व पार्षद पप्पू पासवान, मनी दास, मुरारी झा, दिलीप चौधरी सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है