पूर्णिया. खेल विभाग खेल मंत्रालय एवं युवा कार्यक्रम भारत सरकार के द्वारा हॉकी के जादूगर कहेे जाने वाले दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद की स्मृति में भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें महाविद्यालय के सभी छा़त्र-छात्राओं तथा वैज्ञानिकों ने प्रतिदिन एक घंटा खेल के मैदान में रहकर खेलने तथा मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने की शपथ दिलायी. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार महतो ने वैज्ञानिकों एवं सभी छा़त्र-छात्राओं को शपथ दिलायी एवं जीवन में खेलों का महत्व को समझाते हुए बताया कि छा़त्र-छात्राएं एवं वैज्ञानिक प्रतिदिन कम से कम एक घंटा खेल के मैदान पर अवश्य बिताएं. खेल प्रतियोगिताओं में सभी छा़त्र-छात्राओं के लिए वॉलीबॉल, कबड्डी, कैरम, शतरंज एवं टेबल टेनिस आदि खेलों का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम 31 अगस्त तक चलेगा. इस अवसर पर डॉ. जर्नादन प्रसाद, डॉ. रणवीर कुमार, डॉ. नरेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. मणिभूषण ठाकुर, डॉ. माचा उदय कुमार, डॉ. विकास कुमार, डॉ. अभिनव कुमार तथा खेल प्रभारी मो. जाकिर हुसैन, डॉ. आषीष चौरसिया, डॉ. मीनू मोहन, श्रीमती स्नेहा कुमारी सहित अन्य वैज्ञानिक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

