बड़हरा कोठी. प्रखंड के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हनुमाननगर में सोमवार को ‘विश्व साइकिल दिवस’ की पूर्व संध्या पर एक साइकिल रेस स्पर्धा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आयोजित साइकिल रेस स्पर्धा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए प्रधानाध्यापक डा. आनंद मोहन सिंह ने कहा कि साइकिल चलाना एक संपूर्ण व्यायाम है. प्रत्येक व्यक्ति को प्रत्येक दिन कम से कम पांच किलोमीटर साइकिल चलाना चाहिए. इससे घुटना, कमर, रीढ़, गर्दन, केहुनी, कंधा के जोड़ों का दर्द कभी नही होगा. साथ ही अच्छी नींद होगी जिससे कोई भी मानसिक तनाव या बीमारी कभी नही होगी. आज के साइकिल रेस स्पर्धा में जहां ओंकेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं रूपेश, रूपक, प्रिंस, सुमन, वकार, सरफराज, फरमान ने भाग लिया. विद्यालय में गृष्मावकाश होने के कारण शिक्षकों की उपस्थिति कम थी. बच्चों में काफी उत्साह देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है