पूर्णिया. भारतीय स्टेट बैंक की सेवा में आये 1985 बैच के बैंक कर्मियों ने योगदान के 40 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर एक मिलन समारोह का आयोजन किया. यह आयोजन स्थानीय एक होटल में किया गया जिसमें कटिहार, सुपौल और अररिया जिले से भी साथियों ने भाग लिया. समारोह मे सबसे पहले अपनो से बिछुड़े दोस्तों को याद करते हुए सभी ने एक मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मिलन समारोह का आगाज केक काटकर किया गया. शिशिर कुमार महाजन और पूरे बैच के लोगों ने मिलकर केक काटे और शानदार गीत, ग़ज़ल, कविता और शायरी की प्रस्तुती दी. आयोजन का समापन सहभोज के साथ किया गया. उपस्थित सहयोगियों ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक के कारण हमलोगों ने अपने पारिवारिक और सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया. समारोह में संजय कुमार सिंह, शिशिर महाजन, शशि शेखर वर्मा, भवेश चंद्र मिश्रा, प्रकाशेन्दु वर्मा, अजय कांत झा, मनोज कुमार, प्रवीण श्रीवास्तव, दीपक सहगल, ब्रजेश कुमार झा, समरेश दास, चंद्र शेखर दास, किशोर कुमार मंडल, दिलीप कुमार यादव, दिलीप कुमार साह, अशोक कुमार कर्ण, प्रभात चौधरी, राम प्रसाद कर्ण, श्यामल कांति दास, प्रेम नाथ झा, अरुण कुमार गुप्ता, गणेश प्रसाद सिंह, नैयर जी, नक्की जी सहित अन्य सहपाठियों ने भी भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

