पूर्णिया. सावधान, अगर आज सुबह कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो प्लीज ठहर जाइये ! घर से निकलते ही ठिठुरन महसूस होगी और फिर घना कोहरा भी आपके रास्ते में बाधा बन सकती है. जी हां, मौसम के तेवर तल्ख हो गये हैं और इसमें ठंड और प्रचंड होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण जिले में सर्द पछुआ हवा के साथ अधिक ठंड रहने के आसार हैं. इस दौरान धूप के दर्शन से भी वंचित रह सकते हैं. इससे दिन के तापमान में भी गिरावट की संभावना बन रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के अंदर तापमान तीन डिग्री तक गिरने का अनुमान है. मौसम विभाग की ओर से कोहरा और शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. आगामी 9 जनवरी के बाद ठंड से हल्की राहत की उम्मीद है. इधर, रविवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 17.6 एवं न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. गौरतलब है कि बीते शनिवार से ही मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. शीतलहर और घना कोहरा ने पूरे पूर्णिया को अपनी चपेट में ले लिया है. रविवार को भी पूरे दिन सर्द पछुआ हवाओं का दौर जारी रहा जबकि कोहरे के कारण धूप नहीं निकल सकी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, कुछ दिनों तक मौसम का तेवर इसी तरह रहेगा. बर्फीली हवा जहां ठिठुरने को विवश करेगी वहीं सुबह और शाम घना कोहरा वाहनों के परिचालन में बाधा उत्पन्न करेगा. यही वजह है कि आईएमडी की ओर से कोल्ड डे और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम करने की सलाह दी गई है. रविवार को दिन भर ठिठुरन वाली ठंड रही. हालांकि लोग अपने काम काज से बाहर निकले पर शाम ढलते ही तेज बर्फीली हवा चलने लगी जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ. मौसम विभाग ने अगाह किया है कि ठंड का असर और तेज हो सकता है. ठंड का असर इस कदर है कि सुबह-शाम सड़कों और बाजारों में आवाजाही कम हो गई है. ठंड से बचाव के लिए लोग देर तक अलाव तापते नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने खास तौर पर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को ठंड से बचाव की सलाह दी है जबकि किसानों को भी सतर्क रहने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

