7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इग्नू के दीक्षांत समारोह को ले 25 फरवरी तक ऑनलाइन पंजीयन

इग्नू के दीक्षांत समारोह

पूर्णिया. दिसंबर 2023 एवं जून 2024 सत्रांत परीक्षा में उतीर्ण शिक्षार्थी के लिए 5 मार्च को दिल्ली के अलावे सहरसा समेत 39 क्षेत्रीय केन्द्रों पर इग्नू का दीक्षांत समारोह होगा. इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र सहरसा के वरीय क्षेत्रीय निदेशक डा. मिर्जा नेहाल अहमद बेग की ओर से पूर्व समन्वयक प्रो. गौरीकांत झा ने बताया कि दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होने के लिये छात्र-छात्राओं को अपना-अपना ऑनलाइन पंजीकरण 25 फरवरी तक करा लेना अनिवार्य है. इग्नू की प्रायोगिक परीक्षा पूर्णिया महिला महाविद्यालय में शुरू पूर्णिया. इग्नू की सत्रांत प्रायोगिक परीक्षा दिसम्बर 2024 के स्नातक विषयों की प्रायोगिक परीक्षा गुरुवार से पूर्णिया महिला महाविद्यालय केंद्र पर शुरू हो गयी. यह परीक्षा 20 अप्रैल तक चलेगी. प्रधानाचार्या डा. रीता सिंहा एवं समन्वयक डा.राकेश रोशन सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय केन्द्र सहरसा के सहरसा, कटिहार एवं पूर्णिया के अध्ययन केन्द्रों में स्नातक विज्ञान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की विज्ञान प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जा रही है. समन्वयक डा. सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में 05.03.2025 तक, द्वितीय चरण में 06.03.2025 से 12.03.2025 तक छह दिन की कक्षा एवं सातवें दिन परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसी तरह तीसरा चरण 13-20 मार्च तक, चौथा चरण 21-27 मार्च तक, पांचवा चरण 28 मार्चसे 04 अप्रैल तक, छठा चरण 05-12 अप्रैल तक एवं सातवां चरण 13-20 अप्रैल तक आयोजित होगा. प्रत्येक चरण के अंतिम सातवें दिन प्रायोगिक परीक्षा का संचालन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel