18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर बनेगा एक और प्लेटफॉर्म : डीआरएम

समस्तीपुर के डीआरएम ने कोर्ट स्टेशन का किया निरीक्षण

समस्तीपुर के डीआरएम ने कोर्ट स्टेशन का किया निरीक्षण कहा- तकनीकी कारणों से कोर्ट स्टेशन में वाशिंग पिट संभव नहीं

कोर्ट स्टेशन से सहरसा के बीच रात में ट्रेन चलाने पर हो रहा विचार

पूर्णिया. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर एक और प्लेटफॉर्म बनेगा. यह घोषणा बुधवार को यहान पहुंचे समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने की. उन्होंने कहा कि कोर्ट स्टेशन पर एक और प्लेटफॉर्म के बनाने पर विचार किया जा रहा है. लेकिन इससे पहले फिजिबिलिटी चेक की जायेगी. जब सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इस ओर शीघ्र प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इस मौके पर सदर विधायक विजय खेमका भी मौजूद थे. कोर्ट स्टेशन पर पत्रकारों के सवाल पर डीआरएम ने कहा कि तकनीकी कारणों से कोर्ट स्टेशन में वाशिंग पिट संभव नहीं है. पूर्णिया जंक्शन में जगह पर्याप्त है. यहां वाशिंग पीट होने से कोर्ट स्टेंशन से भी कई ट्रेनें चलेंगी. इसके लिए सर्वे का कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि कोर्ट स्टेधन में मूलभूत समस्यओं को दूर करने के लिए एक साथ कई कार्य चल रहे हैं. कोर्ट स्टेंशन में वेटिंग रूम, वीआइपी वेटिंग रूम, शौचालय सहित अन्य कार्य निर्माणाधीन है. जो बहुत जल्द पूरा हो जायेगा. इसके अलावा कोर्ट स्टेशन में यात्रियों के लिए और क्या जरूरतें हैं, उसकी समीक्षा की जा रही है. कोर्ट स्टेशन से ब्लास्ट डिपो केनगर शिफ्ट करने पर विचार किया जा रहा है.

कोर्ट स्टेशन पर लगेगी एबीटीएम मशीन

डीआरएम ने कोर्ट स्टेशन से सहरसा के बीच दोपहर ढाई बजे के बाद रात्रि 9:30 बजे ट्रेन के बीच ट्रेन चलाने की बात पर बताया कि इसे प्रस्ताव में लिया गया है. उन्होंने गर्मी को देखते हुए स्टेशन पर पेयजल सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. इसके अलावा कोर्ट स्टेशन पर एबीटीएम मशीन जल्द लगेगी. इस मशीन के लग जाने से लाइन में खड़ा रहना नहीं पड़ेगा. चंद मिनटों में यात्री खुद से छोटे-बड़े स्टेशन के लिए टिकट आसानी से निकाल सकते हैं. अगर यात्री के पास नकद पैसे नहीं हैं तो स्मार्ट कार्ड या यूपीआइ से भी टिकट का भुगतान कर सकते हैं.

वेटिंग रूम का किया निरीक्षण

डीआरएम विनय श्रीवास्तव निर्माणाधीन दोनों वेटिंग रूम का सबसे पहले निरीक्षण किया. वेटिंग रूम में बन रहे बाथरूम का भी जायजा लिया. इसके बाद टिकट काउंटर रूम का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन परिसर के बाहर बन रहे मुख्य गेट का भी निरीक्षण किया. डीआरएम ने इस दौरान कई निर्देश दिये. इस मौके पर समस्तीपुर रेल मंडल के वरीय अधिकारी सहित कोर्ट स्टेशन के अधीक्षक सुजीत शरण सिन्हा आदि कर्मी मौजूद थे.

…………………..

डीआरएम से मिल विधायक खेमका ने रखी मांगें

पूर्णिया. पूर्णिया कोर्ट स्टेशन का निरिक्षण करने पहुंचे समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव से विधायक विजय खेमका ने मुलाकात की और कई मांगें रखी. विधायक ने डीआरएम से कोर्ट स्टेशन पर यात्री सुविधा के लिए प्लेटफार्म के दोनों और शौचालय का निर्माण तथा स्टेशन के बाहर रोशनी के लिए फ्लड लाइट लगाने का आग्रह किया. विधायक ने रेलवे स्टेशन पर एक अतिरिक्त रेल लाइन बढाने तथा संध्या 6 से 7 बजे के बीच पूर्णिया से सहरसा के लिए एक ट्रेन का परिचालन करने एवं हाटे बाजारे ट्रेन का कोर्ट स्टेशन पर ठहराव करने की मांग रखी. विधायक की मांगों को डीआरएम ने गंभीरता से लेते हुए इस पर जल्द विचार करने का भरोसा दिलाया. विधायक ने कहा पूर्णिया कोर्ट स्टेशन या पूर्णिया जंक्शन पर वाशिंग पीट के निर्माण को लेकर रेल के अधिकारी द्वारा पुनः सर्वे किया जा रहा है. उन्होने कहा कि जल्द ही पूर्णिया से लम्बी दूरी की ट्रेन का परिचालन भी होगा. विधायक के साथ भाजपा नेता संजय पटवा, सोनू सिंह, अजित सिन्हा, अवधेश सिंह, राजा मिश्रा, मोहन झा, उदय कुशवाहा, सम्राट सिंह सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel