बायसी. प्रखंड मुख्यालय के प्रशिक्षण भवन में होनेवाली बीस सूत्री बैठक स्थगित होने पर बीस सूत्री अध्यक्ष नीरज यादव ने दुःख जताया है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष द्वारा बीस सूत्री बैठक के लिए दो बार आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकार सह सचिव बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति को दिया गया, मगर 17 मई और 27 मई को बैठक नहीं हुई. पुनः बैठक 3 जून को रखा गया. इसके लिए जदयू प्रखंड अध्यक्ष द्वारा आवेदन भी दिया गया और इसकी पूरी तैयारी की गई थी.मगर इस तैयारी के बावजूद भी कई विभाग से पदाधिकारी नहीं पहुंचे. कुछ विभाग ने कोरम पूरा करने के लिए कार्यालयक के स्टाफ को भेज दिया. बीस सूत्री अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि विभाग के पदाधिकारी खुद नहीं रहेंगे, तो ऐसे में उस विभाग के कार्यकलापों में सही ढंग से चर्चा नहीं हो सकेगी .बीस सूत्री अध्यक्ष नीरज यादव ने कहा कि जब सभी विभागों के पदाधिकारी बैठक में नहीं हैं तो इस स्थिति मे बैठक करने का कोई औचित्य नहीं है. इस बैठक को दूसरे दिन रखी जाये. बीस सूत्री सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी से कहा गया कि जो पदाधिकारी सूचना के बावजूद बैठक में नहीं पहुंचे हैं, उन पर स्पष्टीकरण करें. प्रखंड विकास पदाधिकार ने अगली बैठक 19 जून को तय किया है. पहली बार बीस सूत्री बैठक होने पर बीस सूत्री अध्यक्ष नीरज यादव एवं उपाध्यक्ष शकीलुर्र रहमान, पदेन सदस्य मोहम्मद शाहिद रजा को बीस सूत्री सचिव नूतन कुमारी एवं अंचल पदाधिकारी गणेश पासवान ने बुके और माला पहनाकर स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

