8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब गांव के बच्चे भी सीखेगें थियेटर का गुर

थिएटर वर्कशॉप का शुभारंभ

संत वियानी विद्यालय में 20 दिवसीय थिएटर वर्कशॉप का शुभारंभ पूर्णिया. संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से सांस्कृतिक आंचल मोहना टोल, रंगपुरा द्वारा संत वियानी विद्यालय सतमी में 20 दिवसीय थिएटर वर्कशॉप का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राष्ट्रीय नाटय विद्यालय नई दिल्ली से प्रतिष्ठा प्राप्त मिथलेश राय, संत वियानी विद्यालय के प्राचार्य पतरस हांसदा, शकुंतला सेवा सदन की सचिव अवधेश कुमार गुप्ता, सांस्कृतिक आंचल के अध्यक्ष नवीन कुमार, कार्यशाला निर्देशक रामाशंकर स्वर्णकार,वरिष्ठ रंगकर्मी शशिकांत कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मंच संचालन संत बियानी विद्यालय के प्राचार्य पतरस हांसदा ने किया. सचिव श्री गुप्ता ने बच्चों में अपनी छुपी हुई प्रतिभा को जागृत करने के लिए प्रेरित किया. सांस्कृतिक आंचल के अध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि 20 दिवसीय थिएटर वर्क शॉप 10 मार्च तक चलेगा. वर्क शॉप में बच्चों को नाट्य कला, गायन कला, नृत्य कला, संवाद कला आदि का अलग-अलग योग्य प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के उपरांत सफल अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा एवं चयनित कलाकारों द्वारा नाट्य मंचन करवाया जाएगा. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली से प्रतिष्ठा प्राप्त एवं राष्ट्रपति सम्मान से पुरस्कृत मिथिलेश राय द्वारा उपस्थित बच्चों को कला के प्रति उत्साहित करते हुए कहा की बड़े-बड़े शहरों में तो नाटक का मंचन होता है लेकिन गांव के लोग कला के प्रति जागृत नहीं होते हैं. जबकि उनमें कला और प्रतिभा छिपी हुई होती है. ऐसे में गांव में इस प्रकार के आयोजन से हमारे ग्रामीण संस्कृति को एवं ग्रामीण कलाकारों को अपनी प्रतिभा बिखरने का अवसर मिलेगा. उन्होंने अध्यनरत बच्चों को नाट्य कला से जुड़ने एवं अपने देश अपने राज्य का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया. प्रशिक्षक रामाशंकर स्वर्णकार, संत वियानी विद्यालय के शिक्षिका जोसेफा मुर्मू, शिक्षक सत्यम कुमार एवं अखिलेश सोरेन ने बच्चों को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel