23.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बिहार बजट में भी हवाई उड़ान के सपने को लगे पंख : संतोष कुशवाहा

पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया से नागरिक विमानन सेवा के क्षेत्र में सतत प्रगति हो रही है.

बजट पर प्रतिक्रिया

पूर्णिया. पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया से नागरिक विमानन सेवा के क्षेत्र में सतत प्रगति हो रही है. यह सब सतत प्रयास का नतीजा है. आज बिहार बजट 2025-26 में भी वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने स्पष्ट रूप से घोषणा की है कि अगले तीन माह में पूर्णिया से हवाई उड़ान सेवा आरंभ हो जायेगी. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के प्रति दृढ़ इच्छा शक्ति का परिणाम है. श्री कुशवाहा ने कहा कि हाल में ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दिया है. इसका निर्माण 33.99 करोड़ की लागत से होगा. वहीं इसके निर्माण से जुड़ी एजेंसी के चयन की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. टर्मिनल का निर्माण शीघ्र पूरा होना है. वह दिन दूर नही जब चूनापुर एयरपोर्ट से हवाई -उड़ान की शुरुआत होगी. टर्मिनल बिल्डिंग को मंजूरी सपने को पंख लगने के समान है. श्री कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने पूर्णिया के लोगों से वादा किया था कि वर्ष 2025 में हवाई उड़ान का सपना पूरा होगा और अब हम उसके करीब पहुंच चुके हैं. इस कार्य के लिए वे 10 वर्षों के संसदीय कार्यकाल में लगातार प्रयासरत रहे. उन्होंने बिहार बजट 2025-26 को समावेशी बजट बताते हुए कहा कि यह बजट बिहार के विकास का नव-द्वार प्रशस्त करेगा.

फोटो- 3 पूर्णिया 50- संतोष कुशवाहा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें