पूर्णिया. शीतलहर और कोहरा से अभी राहत की गुंजाइश नहीं है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले पांच जनवरी तक सर्दी का सितम जारी रह सकता है. पूर्णिया में शीतलहर का असर शुक्रवार को भी बना रहा. सुबह से ही ठंड और घने कुहासे ने लोगों को बेहाल कर दिया. हालांकि दिन में धूप जरूर खिली, लेकिन उसमें कोई खास गर्माहट नहीं रही. सर्द हवा के चलते लोग धूप में भी ठिठुरते नजर आए. पूर्णिया के मौसम पूर्वानुमान इंडेक्स के अनुसार आगामी 8 जनवरी तक लगातार कोहरा का असर बना रहेगा. इस इंडेक्स में क्रमानुसार तापमान में गिरावट के भी संकेत दिए गये हैं. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 21.2 एवं न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सर्द पछुआ हवा और घना कोहरा के साथ शुक्रवार की सुबह हुई. सुबह के समय सड़क यातायात पर कोहरे का असर दिखा. इस दौरान वाहन चालकों को काफी सावधानी बरतनी पड़ी. करीब आठ बजे तक कोहरा का असर रहा पर इसके बाद धूप निकल आयी. धूप लगातार दो बजे तक रही पर सर्द हवाओं के कारण धूप में भी लोगों ने कनकनी का अससास किया. मौसम विभाग की मानें तो कोहरे का दौर अभी जारी रहेगा जबकि सर्द पछुआ हवा चलती रहेगी, जिससे ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. खासकर सुबह और देर रात के समय ठंड का असर और ज्यादा रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, अभी पूर्णिया में कोल्ड डे रहने का पूर्वानुमान है. इसके लिए अलर्ट भीजारी किया गया है.
ठंड से धीमी पड़ गई है शहर की रफ्तार
मौसम का आलम यह है कि ठंड का प्रभाव बढ़ जाने से शहर की रफ्तार धीमी पड़ गई है. लोगों को दैनिक कार्य को करने में भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ठंड के तेवर चढ़ने के कारण मौसम का पारा हर दिन लुढ़क रहा है जिससे जन जीवन भी प्रभावित हो रहा है. आलम यह है कि शहर की बहुत सी दुकानें भी लेटलतीफ खुल रही हैं और शाम होते ही जल्द बंद भी हो जा रही हैं. फुटपाथ, बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन में अस्थायी आसरा बसाए लोगों पर यह ठंड आफत बनकर टूट रही है. इनमें कई महिलाएं एवं वृद्ध भी हैं. सड़क किनारे में बसे लोगों की बेबसी पर किसी की नजर नहीं. सबसे ज्यादा परेशानी उन बस और रेल यात्रियों को हो रही है जो नौकरी या कामकाज के लिए रोजाना का लोकल सफर करते हैं. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चौक-चौराहों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को ठंड से ठिठुरते हुए देखा जा सकता है. ठंड से बचने के लिए लोग टायर जलाकर भी काम चला रहे हैं.
कारोबार को भी लग रही ठंड,कम हो गई बिक्री
कड़ाके की ठंड शुरु हो जाने का असर बाजारों के कारोबार पर भी पड़ा है. आलम यह है कि विभिन्न बाजारों में बिक्री कम हो गई है क्योंकि ग्राहकों कीआवाजाही दो दिनों से कम दिख रही है. यह अलग बात है कि गर्म कपड़े, हीटर व दवाओं की दुकानों पर लोग नजर आ रहे हैं. शहर के रेडिमेड कपड़ों का बाजार भी मंदा दिख रहा है. वैसे, कुछ ग्राहक उन्हीं दुकानों पर नजर आते हैं जहां गर्म कपड़े भी उपलब्ध हैं. भट्ठा और खुश्कीबाग सब्जी बाजार का भी अमूमन यही हाल है. खुश्कीबाग हाट में अहले सुबह सब्जी खरीदने के लिए जुटने वाली भीड़ नहीं दिख रही है. ठंड के कारण गांवों से आने वाले सब्जी विक्रेताओं की संख्या कम हो गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

