प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र के गौरा पंचायत के मझुआ गांव में बीती रात शराबी पति ने अपनी 19 वर्षीया पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. फंदे से लटका उसका शव मिला. दोनों की शादी हुए अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ था. सदर एसडीपीओ पंकज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. मृतका के पिता संतोष महतो ने बताया कि मैंने अपनी बेटी की शादी पिछले साल एक मई को संजय महतो के साथ की थी. दामाद संजय महतो अक्सर शराब पीकर बेटी के साथ मारपीट करते रहता था. शनिवार को दिन में मेरी बेटी के साथ दामाद ने झंझट किया था. रात्रि आठ बजे के करीब बेटी से फोन पर बात हुई थी. उसने बताया कि कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. दामाद के बारे में पूछा तो बताया कि चौक पर शराब पी रहा है. मध्य रात्रि में पड़ोसी के द्वारा फोन पर सूचना मिली कि मेरी बेटी की मौत हो गयी है. बताया कि मेरी बेटी का पति संजय महतो, ससुर राजेन्द्र महतो एवं ननद संतोषी देवी ने मिलकर गला दबाकर मार डाला और फांसी के फंदे से लटका दिया. मृतका के मायके वाले रविवार की अहले सुबह घटनास्थल पहुंचकर मुफस्सिल पुलिस को जानकारी दी. उसकी मौत परिजनो में चीख-पुकार मच गयी. घटना को लेकर थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि मृतका आरती कुमारी के पिता संतोष महतो के फर्द बयान पर पति संजय महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करा मायके पक्ष के हवाले कर दिया गया है. इधर, सदर एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इसमें जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है