9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया पर मेहरबान है राज्य पथ परिवहन निगम, पिंक के बाद मिली नयी लग्जरी बसें

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम पूर्णिया पर मेहरबान दिख रहा है. पहले पिंक बस की सेवा शुरू की, फिर सामान्य यात्रियों के लिए 19 नयी लग्जरी बसें दे दी.

पूर्णिया. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम पूर्णिया पर मेहरबान दिख रहा है. पहले पिंक बस की सेवा शुरू की, फिर सामान्य यात्रियों के लिए 19 नयी लग्जरी बसें दे दी. इससे अलग-अलग रूटों पर यात्रियों का सफर सहज हो जायेगा. इन बसों के परिचालन के लिए परमिट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इन बसों का परिचालन एक दर्जन से अधिक रूटों पर किया जायेगा. प्रदेश के दूसरे शहरों को जोड़ने के लिए भी नए रूटों पर भी बसें चलाई जायेंगी. परिवहन निगम ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. उपलब्ध जानकारी के अनुसार, पूर्णिया को मिलीं निगम की नई बसें पूर्णिया से सिल्लीगुड़ी, किशनगंज, रानीगंज, अगवानी, दीघलबैंक, लौकाघाट, कटिहार, सुपौल, जोगबनी, अररिया, फारबिसगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर के लिए चलेंगी. इसके अलावा बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर आदि मार्गों पर भी इसका परिचालन होगा. इससे पूर्णिया और आसपास के इलाकों के लोगों को इन शहरों में जाने में आसानी होगी. सहरसा की ओर जाने वाली बस बनमनखी, मुरलीगंज और मधेपुरा होते हुए जायेगी. नयी बसों के आने से पूर्णिया व इसके आस-पास क्षेत्र में व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों का किराया अन्य निजी बसों की तुलना में कम है.

सीसीटीवी कैमरा और सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट

नयी बसों में पहली बार है कि टू बाय टू में पुशबैक सीटें लगायी गयी हैं. हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट है. हर सीट पर फ्लाइट जैसा सीट बेल्ट है. इसके साथ ही सीट को बहुत ही कंफर्टेबल बनाया गया है, जो अन्य बसों बिल्कुल अलग है. सीट के अलावा बस के अंदर दो सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है जो गेट की तरफ और यात्रियों की तरह नजर रखता है. माइकिंग की व्यवस्था है, जिससे ड्राइवर हर स्टॉपेज की जानकारी देगा. फायर सेफ्टी, फर्स्ट एड बॉक्स सहित सभी जरूरी सुविधाएं दी गयी है. नयी बसें 40 सीटर टू बाई टू और नन एसी है.

दुर्गा पूजा के बाद आएगी 50 इलेक्ट्रिक बस

उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, दुर्गा पूजा से पहले पूर्णिया को एक साथ कई बसें मिलने वाली है. इसके अलावा 50 इलेक्ट्रिक बसें आने वाली है. इसके लिए थाना चौक के नजदीक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के बस स्टैंड परिसर में चार्जिंग सेंटर निर्माणाधीन है. यहां चार्जिंग सेंटर बनते ही 50 इलेक्ट्रिक बसें आयेगी, जो शहर व शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर दौड़ेगी. इलेक्ट्रिक बस के अलावा सीएनजी बस भी आने वाली है इससे लोग सुलभ यात्रा कर सकेगें.

कहते हैं अधिकारी

पूर्णिया को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की 19 नयी बसें मिली है. नयी बस पूर्णिया से सिलीगुड़ी, सहरसा, सुपौल, अररिया सहित एक दर्जन से अधिक मार्गों में चलेगी. यह अत्याधुनिक बसें हैं, इससे लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी. यात्रियों की सहूलियत के लिए बस के अंदर माइकिंग की व्यवस्था की गयी है.

अजिताभ आनंद, क्षेत्रीय प्रबंधक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम पूर्णिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel