प्रतिनिधि, रूपौली (पूर्णिया). खेत में पानी बहाने से मना करने पर भतीजे की पिटाई से चाचा की मौत हो गयी. टीकापट्टी थानाक्षेत्र के गोड़ियर बहियार में बीती शाम यह वारदात हुई. मृतक पांचू महतो (65) गोड़ियर गांव का निवासी था. टीकापट्टी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजकुमार राम ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा भतीजा रमेश महतो सहित छह लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार, आरोपित भतीजा रमेश महतो रविवार की संध्या अपने खेत में पटवन कर रहा था. उसके खेत से पानी मृतक पांचू महतो के खेत में आ रहा था. इसपर मृतक पांचू महतो और भतीजा रमेश महतो के बीच पानी बहाने को लेकर बहस हो गयी. चाचा की बहस से भतीजा रमेश महतो ने अपना आपा खो दिया और मारपीट पर उतारू हो गया. उसने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर पांचू महतो को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल पांचू महतो को परिजन इलाज के लिये रेफरल अस्पताल रुपौली लाये. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये पूर्णिया रेफर कर दिया गया. रविवार की रात पूर्णिया ले जाने के दौरान घायल पांचू ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मौत की सूचना पाकर टीकापट्टी के प्रभारी थानाध्यक्ष राजकुमार राम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. फोटो. 24 पूर्णिया 43- घटना के बाद जुटी भीड़ 44- घटना की जांच करती पुलिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है