पूर्णिया. महोबोधि महाविहार प्रबंधन समिति अधिनियम 1949 को निरस्त कराने एवं प्रबंधन बौद्ध परिवार के हाथों सौंपने के उद्देश्य से बोधगया में 12 फरवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल चल रहा है. जिसमें बुद्ध विचारक गण भागीदारी निभा रहे हैं. बोधगया मुक्ति आंदोलन वर्षों से चल रहा है. बौद्ध परिवारों का कहना है कि बोधगया का यह बौद्ध मठ बिहार प्रदेश का समृद्ध ज्ञान एवं शांति का प्रतीक है. नव बौद्ध संगठन पूर्णिया की ओर से बौद्ध परिवार मधुबनी के राजेंद्र बौद्ध, उपासिकाएं कलावती देवी एवं कई बुद्ध विचारक गण उपस्थित होकर भागीदारी निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

