पूर्णिया. रविवार को पंचशील ध्वज को घर-घर जाकर फहराया गया. इस पंचशील ध्वज फहराओ अभियान के संयोजक उमेश प्रसाद यादव ने बताया कि पुराने समाजवादी नेता एवं बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी प्रोफेसर आलोक कुमार के नेतृत्व में बहुजन समाज बुद्धत्व को हर्षोल्लास के साथ अपनाता जा रहा है. कुछ दिन पूर्व जानकीनगर के खूंट, रामनगर, तिलक रामपुर,तेतराही सहित अनेक मुहल्ले के प्रमुख समाजसेवियों के यहां पंचशील ध्वज को फहराया गया. प्रोफेसर आलोक कुमार ने कहा कि आज संपूर्ण विश्व में बुद्ध के विचारों को फैलाने की जरूरत है. आज युद्धों की जरूरत नहीं है, पूरे विश्व में शांति फैलाने के लिए एकमात्र मार्ग तथागत बुद्ध का विचार हीं है. भारत को विश्व गुरु के रूप में प्रतिष्ठापित करने हेतु बुद्धमय भारत बनाने की आवश्यकता है. आज हमें तथागत गौतम बुद्ध की तस्वीर घर-घर में लगाना आवश्यक हो गया है. बौद्ध ही विज्ञान है ,बुद्ध ही सनातन है, बुद्ध में ही शांति है. अप्प दीपो, भवतु सब्ब मंगलम. इस अवसर पर पूर्णिया कालेज के प्रोफेसर सुरेश मंडल, पीसी लाल उच्च विद्यालय पूर्णिया सीटी के पूर्व प्रधानाध्यापक डॉ अशोक कुमार यादव, संजीव कुमार नेताजी, अशोक कुमार यादव, पूर्व प्रधानाध्यापक इंटर स्तरीय कन्या उच्च विद्यालय पूर्णिया,चंद्र भूषण चांद, छात्र नेता सौरभ कुमार, शंभू मल्लिक, दिलीप राम,इंजीनियर सुमित कमल जिला अध्यक्ष यादव महासभा पूर्णिया, महादेव यादव, अधिवक्ता राणा प्रसाद यादव,नवीन कुमार बौद्ध, साध्वी चम्पा, साधिका कला देवी का सार्थक सहयोग सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

