पूर्णिया. आठ मार्च को इस साल का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. यह राष्ट्रीय लोक अदालत व्यवहार न्यायालय पूर्णियों के साथ-साथ अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, बनमनखी, धमदाहा एवं बायसी में भी आयोजित की जाएगी.उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय आपराधिक मामले, एन०आई० एक्ट के मामले, बैंक ऋण वसूली संबंधित मामले, मोटर दुर्घटना बीमा दावा वाद के मामले, श्रम विवाद, बिजली एवं पानी बिल, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर) भू-अधिग्रहण के मामले, वेतन एवं पेंशन संबंधित मामले, उपभोक्ता से संबंधित मामले, राजस्व से संबंधित मामले एवं अन्य दीवानी वादों का सुलह समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा. उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में ग्राम कचहरी से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए गुरूवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्णिया कन्हैया जी चौधरी के निर्देशनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव पल्लवी आनन्द की अध्यक्षता में जिला पंचायत राज पदाधिकारी, पूर्णिया एवं सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के साथ एक बैठक हुई. बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी संजय कुमार एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी बनमनखी चंदन कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी पूर्णिया पूर्व एवं जलालगढ़ प्रवीण कुमार भारती, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कसबा एवं बी० कोठी दीपक कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के० नगर चन्द्रदेव कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी श्रीनगर अशोक कुमार ततमा, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी डगरूआ एवं बायसा ललित कुमार विश्वास, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी बायसी मनीषा कुमारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी धमदाहा एवं रूपौली अभय कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी भवानीपुर रूपेश कुमार एवं अमीर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सुमन लता उपस्थित हुए. बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया कि ग्राम कचहरी से संबंधित अधिकाधिक मामलों के निष्पादन हेतु अपने स्तर से ग्राम कचहरी के सरपंच, सचिव एवं अन्य से यथाशीघ्र बैठक आयोजित करें. सभी पंचायतों में व्यापक प्रचार प्रसार करायें ताकि आमजन उक्त लोक अदालत को लाभ ले सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है