धमदाहा. मीरगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव वार्ड संख्या 9 में 21 वर्षीय नवविवाहिता मुन्नी कुमारी की हत्या के मामले में नामजद आरोपित सोनी देवी को मीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में मृतका की मां प्रमिला देवी ने मीरगंज थाना में कुल 10 लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या कांड संख्या 22/25 दर्ज करवाया था . पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले ही मुन्ना राम और सदरी राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी सोनी देवी मृतका की बड़ी गोतनी को धमदाहा बाजार से गिरफ्तार किया. मीरगंज थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि दहेज हत्या के इस मामले में प्राथमिक अभियुक्त सोनी देवी को दहेज एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.वहीं पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है