पूर्णिया. जिले के के.नगर प्रखंड अंतर्गत बाघमारा गांव निवासी, सेवानिवृत्त एसआइ रामावतार यादव के आकस्मिक निधन की सूचना पर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव गहरी संवेदना व्यक्त करने उनके निवास पहुंचे. उन्होंने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर दुःख साझा किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस अवसर पर सांसद पप्पू यादव ने न केवल परिवार को ढांढस बंधाया, बल्कि स्व. रामावतार यादव की अंतिम यात्रा में कंधा दिया. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि स्वर्गीय रामावतार यादव जी ने अपने सेवा काल में ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ समाज और देश की सेवा की. उनका असमय जाना परिवार और समाज दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य व संबल दें. सांसद ने स्पष्ट कहा कि वे इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं. इसके बाद सांसद पप्पू यादव पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर, पॉलिटेक्निक चौक, वार्ड संख्या–11 पहुंचे, जहां इंद्रदेव रजक के पिता स्वर्गीय दशरथ रजक के निधन पर शोक व्यक्त किया. सांसद ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.सांसद पप्पू यादव ने कहा कि स्वर्गीय दशरथ रजक जी एक सरल, कर्मठ और समाजसेवी व्यक्तित्व थे. उनका जीवन परिवार और समाज के लिए प्रेरणास्रोत रहा है.इस मौके पर सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, बबलू भगत, मंटू यादव, वैश खान, सुडु यादव, अरुण यादव, सुमित यादव, नितेश गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

