18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले सांसद, कहा-दिल्ली से भी होगी इंडिगो की फ्लाइट

कहा-दिल्ली से भी होगी इंडिगो की फ्लाइट

पूर्णिया. पूर्णिया एयरपोर्ट से यात्री सेवा का शुभारम्भ 15 सितम्बर से प्रस्तावित है. इससे पूर्व बुधवार को दिल्ली में पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की और हर बिंदु पर विस्तृत चर्चा की. इस दौरान मंत्री ने सांसद को आश्वस्त किया कि 15 सितंबर से यहां से उड़ान सेवा शुरू होगी. यह सेवा पूर्णिया और पूरे सीमांचल के लिए ऐतिहासिक साबित होगी. मंत्री ने उन्हें जानकारी दी कि इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट अब दिल्ली और कोलकाता के लिए सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. मालूम हो कि पहले ही स्टार एयर ने अपनी फ्लाइट अहमदाबाद से पूर्णिया के लिए परिचालन की जानकारी दी थी. सांसद पप्पू यादव ने इसे सीमांचल के व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन की नई संभावनाओं का द्वार बताया. कहा कि यह कदम सीमांचल की तकदीर और तस्वीर बदलने में मील का पत्थर साबित होगा. मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि आने वाले समय में एयरपोर्ट को और बड़ा और आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक शहरों को यहां से हवाई सेवा से जोड़ा जा सके. पप्पू यादव ने कहा कि जनता की सुविधा के लिए यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की हवाई सेवाओं की नींव रखी जाएगी. सांसद ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होना केवल परिवहन की सुविधा का विस्तार नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक प्रगति का आधार बनेगा. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि यह उपलब्धि जनता की जीत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel