पूर्णिया. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने देर रात जलालगढ़ और कसबा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया, जहां स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली देख कर उन्होंने गहरी नाराजगी जतायी. निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी और अव्यवस्था देखकर सांसद ने कहा कि यह आम जनता की सेहत और सम्मान के साथ खिलवाड़ है. अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह लचर पायी गयी और कई जरूरी उपकरणों की अनुपलब्धता भी सामने आयी. उन्होंने मौके पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों और स्टाफ से बातचीत की और स्पष्ट निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही वर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने चेताया कि यदि सुधार नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है. स्वास्थ्य केंद्रों की हालत सुधारने के लिए जो भी आवश्यक कदम होंगे, हम उठाएंगे. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों से इस मामले में तत्काल कार्रवाई के निदेश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

