धमदाहा. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने धमदाहा प्रखंड के दो अलग-अलग गांवों में जाकर शोक संतप्त आदिवासी परिवारों से मुलाकात की और गहरी संवेदना प्रकट की. चिकनी डुमरिया पंचायत के किशनटोली संथाल टोला वार्ड 01 निवासी श्री लाल बेटा हैंब्रम की 6 वर्षीय पुत्री सुजाता हैंब्रम की 29 मई को बिजली करंट लगने से हुई मौत से पूरा गांव शोक में है. सांसद पप्पू यादव ने परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और अपनी ओर से 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की, वहीं कुआंरी गांव घाटसतमी वार्ड17 निवासी स्व. हब्बी हेंब्रम के 27 वर्षीय पुत्र पवन हेंब्रम के असामयिक निधन की सूचना पर भी सांसद ने उनके घर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की. इस दुख की घड़ी में उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी. उन्होंने प्रशासन से भी अपील की कि पीड़ित परिवारों को त्वरित सरकारी सहायता और मुआवजा दिया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है