प्रतिनिधि हरदा. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के लालगंज पंचायत फुटानी चौक स्थित 8 दशक पुराने माता शीतला मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी श्रद्धालु अपने स्वस्थ जीवन का मंगलकामना के लिए माता की आराधना ,पूजन कतारबद्ध होकर की. लालगंज शीतला मंदिर में कमिटी ने भव्य व्यवस्था की. श्रद्धालुओं ने मिठाई,चुनरी चढ़ाने के साथ कबूतर भी उड़ाये. मंदिर कमिटी के अध्यक्ष कृष्णा कुमार दास,उपाध्यक्ष नारायण चंद्र दास,सचिव विभीषण दास , उप सचिव रंजन घोष,कोषाध्यक्ष हरिभक्त दास,मेला संचालक विधु दास,मुख्य संरक्षक संजय दास,पुजारी सोनू दास , मेला के वरीय संरक्षक विमल कुमार दास,संजीत दास, हरि शंकर दास,राकेश दास,प्रसेनजीत दास सहित समस्त लालगंज वासी के सहयोग से भव्य पंडाल,भंडारा में महाप्रसाद का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

