23.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

भवानीपुर मुख्य बाजार में वर्ष 1880 से सज रहा मां का दरबार

भवानीपुर मुख्य बाजार

Audio Book

ऑडियो सुनें

इन्देश्वरी यादव, भवानीपुर. भवानीपुर मुख्य बाजार स्थित दुर्गा काली मंदिर में मां भगवती की पूजा अर्चना वर्ष 1880 से हो रही है. बाजार निवासी मोहन लाल केडिया के पुत्र विनोद केडिया ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण मेरे परदादा जोहरमल एवं दादा केदारनाथ केडिया ने कराया था. समय के साथ जन सहयोग से भव्य और आकर्षक मंदिर का निर्माण कराया गया. मूर्ति निर्माण का कार्य मूर्तिकार कंचन लगातार 10 वर्षों से अधिक समय से कर रहे हैं.. कमेटी द्वारा भव्य और विशाल मूर्ति निर्माण कर मंदिर में मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है .भवानीपुर बाजार स्थित दुर्गा काली मंदिर के निर्माण के बाद पूजा अर्चना एक ही वंशज के लोग पूजा अर्चना करते आ रहे हैं. सर्वप्रथम हजारी बाबा, जयकांत बाबा एवं अन्य परिजन काली और दुर्गा पूजा करते आ रहे हैं .जबकि वर्तमान में विद्वान पंडित यशोधर झा इस मंदिर की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ कर रहे हैं. कलश स्थापना होते ही मंदिर में पूजा के लिए आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. श्रद्धालु में कोई सोना-चांदी की टिकली, कोई सिंदूर, कोई खोईचा चढ़ाने के लिए मैया के दरबार में आते हैं. पंडित यशोधर झा बताते हैं कि मैया की कृपा से पूजा अर्चना बहुत ही सरल ढंग से कर लेता हूं .पूजा को सफल बनाने के लिए मुख्य पार्षद सावन कुमार, पूर्व सरपंच पीतांबर यादव ,पूर्व पैक्स अध्यक्ष बिंदेश्वरी विमल, सेवानिवृत शिक्षक शोभाकांत यादव, सुनील कुमार केडिया, रोहित कुमार केडिया, प्रभाष कुमार, नीतीश पासवान, कमलेश्वरी मंडल, मनोज कुमार साह, सेवानिवृत शिक्षक अनिल कुमार साह ,विनोद कुमार सहनी ,सुशील चौधरी सहित दर्जनों लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. फोटो :8 पूर्णिया 5- मंदिर में पूजा अर्चना करते श्रद्धालु

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel