पूर्णिया. जिला कांग्रेस कार्यालय गोकुल कृष्ण आश्रम में धमदाहा विधानसभा क्षेत्र की पुरंदहा पंचायत के आधे दर्जन युवाओं ने सोमवार को गोकुल कृष्ण आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित किया गया. सदस्यता ग्रहण करने वालों में सभी सदस्य धमदाहा प्रखंड के है, इसमें अविनाश उर्फ आकाश, शेख शाहबाज, नरेश कुमार, कुंदन कुमार, उमेश कुमार, रविंद्र कुमार हैं. मौके पर लालमोहन चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता अजमेर करीम, कुमार आदित्य, अफरोज, प्रदीप महतो, नंदन जी, राजकिशोर जी, अनिल राम आदि समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस जन थे. सदस्यता ग्रहण करने वालों का नेतृत्व अविनाश उर्फ आकाश कर रहे थे. कार्यक्रम में आकाश ने कहा कि कांग्रेस आज की जरूरत है. इसलिए अपने सभी साथियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. उन्होंने जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव को आश्वस्त किया कि पूरे धमदाहा अनुमंडल के युवाओं को कांग्रेस से जोड़ा जाएगा और कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है