बैसा. एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने बैसा प्रखंड के नंदनिया पंचायत में लगभग 3 करोड़ की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया. सभा के दौरान उन्होंने कहा कि हमारे विकास के लिए लड़ाई जारी है.सरकार से लड़कर हम विकास का कार्य कर रहे हैं. कई पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना है. पंचायत सरकार भवन बन जाने से लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा. सभी प्रकार की सुविधा एक ही भवन के नीचे मिलेगी. इससे पूर्व ग्रामीणों की समस्या सुनकर निदान करने का आश्वासन दिया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अबु अमामा उर्फ बाबा, एआईएमआईएम प्रखंड अध्यक्ष शाहिद आलम, फरहान यजदानी, एआईएम प्रखंड सचिव रागिब आसिम, मो जावेद, मो अबसार उर्फ हमराज आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है