रूपौली. रुपौली विधायक शंकर सिंह ने कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर बघवा गांव एवं गोड़ियर गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया. विधायक शंकर सिंह ने कहा कि आज भी छोटे ग्रीमीण कस्बे मे कला को ग्रामीणों ने बरकरार रखा है जो काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि एक वर्ष के अल्प समय में उन्होंने 100 गांव मे विधायक निधि से कला मंच निर्माण , कई ग्रामीण सड़क बनायी गयी. अब भी कई गांवों मे कला मंच निर्माण कार्य होना है . मौके पर मेला समिति सदस्य सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

